You are currently viewing Facebook पर कौन कर रहा है आपकी जासूसी, इस ट्रिक के जरिए तुरंत लगाएं पता

Facebook पर कौन कर रहा है आपकी जासूसी, इस ट्रिक के जरिए तुरंत लगाएं पता

नई दिल्ली: भारत में करोड़ों लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। दोस्तों और परिवार के सदस्य भी एक दूसरे को फेसबुक फ्रेंड्स में जोड़कर रखते हैं। वहीं कुछ अनजान लोग भी आपको फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। फेसबुक ऐसा जरिया है, जहां से लोगों की कई पर्सनल इंफॉर्मेशन भी सामने आ जाती हैं। क्या आपको पता है कि आप पता कर सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल देख रहा है। जी हां, एक सिंपल ट्रिक से आप पता कर सकते हैं कि किसने आपकी प्रोफाइल पर आकर ताका झांकी की है।

लेकिन आपको बता दें, कि यह ट्रिक सिर्फ लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप पर ही देख सकते हैं। अगर आप जानने के लिए उत्सुक हैं तो तुरंत अपना लैपटॉप और डेस्कटॉप खोलें और इन स्टेप्स को फॉलो करिए…

– सबसे पहले आपको ब्राउजर खोलना होगा और उसमें फेसबुक लॉग-इन करना होगा।
– फेसबुक पर लॉगइन करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा।
– उसके बाद आप राइट क्लिक करिए। वहां आपको कई विकल्प नजर आएंगे। लेकिन आपको View Page Source पर जाना होगा।
– व्यू पेज सोर्स पर जाने के लिए आप CTRL+U कमांड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
– CTRL+F करके आप BUDDY_ID सर्च कीजिए।
– उसके आगे 15 डिजिट होंगे, आपको उसको कॉपी करना होगा।
– कॉपी करने के बाद आपको https://www.facebook.com/15 डिजिट डालने होंगे। उसके बाद सर्च करने के बाद, जिसने आपकी प्रोफाइल को देखा है, उसको आप देख पाएंगे।

Find out immediately who is spying on you on Facebook with this trick