You are currently viewing LPG सिलेंडर पर सब्सिडी मिल रही है या नहीं, घर बैठे ऐसे पता करें Status

LPG सिलेंडर पर सब्सिडी मिल रही है या नहीं, घर बैठे ऐसे पता करें Status

नई दिल्ली: एलपीजी सिलेंडर पर सरकार की तरफ से जो सब्सिडी दी जाती है, वो कई बार सही उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच पाती है। अगर आपको भी अपनी सब्सिडी का स्टेटस नहीं पता है और आप ये जानना चाहते हैं कि सब्सिडी का स्टेटस कैसे पता किया जाए तो हम आपको बेहद आसान तरीका बता रहे हैं।

Ak

घर बैठे चेक करें सब्सिडी स्टेटस
1. सबसे पहले www.mylpg.in वेबसाइट पर विजिट करें
2. इसके बाद आपको दायीं तरफ कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी
3. जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर हो उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर सलेक्ट करें
4. इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी होगी
5. दायीं तरफ सबसे ऊपर साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन होगा उसे सलेक्ट करें
6. अगर आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करना होगा
7. अगर आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर सलेक्ट करना होगा
8. इसके बाद जो विंडो खुलेगी होगी उसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प मौजूद होगा, उसे सलेक्ट करें
9. आपको पता चल जाएगा कि आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं
10. सब्सिडी न आने पर आप 18002333555 टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं