You are currently viewing Google Maps पर ऐसे ढूंढें कोविड टेस्टिंग सेंटर, मिनटों में चल जाएगा पता

Google Maps पर ऐसे ढूंढें कोविड टेस्टिंग सेंटर, मिनटों में चल जाएगा पता

नई दिल्लीः देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों और टेस्टिंग की हाई डिमांड के कारण कई जगहों पर ऐसा भी हो रहा है कि लोगों को लंबी लाइन में लगकर टेस्टिंग करवानी पड़ रही है। ऐसे में गूगल कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीन सेंटर्स ढूंढने में लोगों की मदद करने के लिए आगे आया है।

कोई भी स्मार्टफोन यूजर गूगल की मैप्स की मदद से आसानी से अपने पास में मौजूद कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीन सेंटर को ढूंढ सकता है। इसमें आपको उस सेंटर का फोन नंबर और काम करने के समय की भी जानकारी मिल जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे गूगल मैप्स की मदद से अपने पास में मौजूद कोरोना टेस्टिंग सेंटर्स और वैक्सीन सेंटर्स की तलाश कर सकते हैं।

अपने आस-पास के टेस्टिंग सेंटर्स के बारे में जानने के लिए गूगल मैप्स को ओपन करें और फिर “covid test near me” लिख कर सर्च करें। इसके अलावा आप “COVID 19 test” या “covid testing” लिखकर भी सर्च कर सकते हैं और आपके पास आस-पास में मौजूद सेंटर की जानकारी मिल जाएगी। यूजर्स आसानी से मैप पर इस जानकारी को देख सकते हैं।

Find Kovid Testing Center on Google Maps, address will be available in minutes