लुधियाना: लुधियाना के बहादुर के रोड स्थित बाजीगर डेरा में भाइयों के बीच वित्तीय विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घटना एक किराना दुकान पर हुई, जो भाइयों में से एक की है, और हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। रिपोर्टों के अनुसार, झगड़ा किराना दुकान के मालिक और उसके भाई राकेश के बीच लगभग 2.5 लाख रुपये के मौद्रिक विवाद से उपजा है।
घायल अनिकेत ने हिंसा की घटनाओं का विवरण देते हुए बताया कि वह अपने छोटे चाचा वीरपाल के घर उनके बेटे चंदू के जन्मदिन मनाने के लिए परिवार के साथ गया था। अनिकेत ने दावा किया, वहीं पर पैसों का मुद्दा उठा, और उन्होंने जन्मदिन पार्टी में ही हमें थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। वह किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचे, लेकिन कुछ ही देर बाद स्थिति और बिगड़ गई।
अनिकेत ने आगे कहा, लगभग 8 से 10 लोग हमारे घर आए और गालियां देने लगे। फिर उन्होंने हमारी दुकान में जमकर तोड़फोड़ की।” उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावर हथियारों से लैस थे और उन्होंने उन पर हमला किया।
अनिकेत के पक्ष से घायल व्यक्तियों की पहचान अनिकेत, शिवम और दिनेश के रूप में हुई है। वहीं, दूसरे पक्ष से सरला, सरिता और वीरपाल को चोटें आई हैं। अनिकेत ने बताया कि उसके सिर पर ‘दात’ (तेज धार वाला हथियार) लगा है, जबकि शिवम को भी गंभीर चोटें आई हैं।
थाना सलेम टाबरी पुलिस ने आज दोनों पक्षों को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया है। दोनों पक्षों ने बीती रात करीब 11:30 बजे सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपनी जांच के आधार पर उचित कार्रवाई करेगी।
View this post on Instagram
financial dispute between two brothers takes violent turn; 5 injured