You are currently viewing एडिड कॉलेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों को छठा पे कमीशन देने का वित्त मंत्री स. हरपाल चीमा ने दिया आश्वासन

एडिड कॉलेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों को छठा पे कमीशन देने का वित्त मंत्री स. हरपाल चीमा ने दिया आश्वासन

जालंधर: पंजाब के एडिड कॉलेजो द्वारा गठित प्राईवेट कॉलेज नॉन टीङ्क्षचग इम्पलाईज़ यूनियन पंजाब एडिड एवं अनएडिड का प्रतिनिधिमंडल स.हरपाल सिंह चीमा, वित्त मंत्री पंजाब सरकार को मिला जिसकी अध्यक्षता स.जगदीप सिंह, महासचिव प्राईवेट कॉलेज नॉन टीङ्क्षचग इम्पलाईज़ यूनियन पंजाब एडिड एवं अनएडिड ने की। उन्होंने यूनियन के पदाधिकारियों सहित अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी मांगे वित्त मंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि इन मांगों के पूरा न होने पर समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। यूनियन की मुख्य मांगों में छठा वेतन आयोग लागू करना, दिसंबर 2011 से संशोधित ग्रेड वेतन, बढ़ा हुआ हाउस रैंट और मैडिकल भत्ते का नोटिफकेशन जारी करना शामिल है।

वित्त मंत्री चीमा ने अपने अधिकारियों से पूछताछ करने के उपरान्त समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया और कहा कि आप सरकार नॉन टीचिंग कॉलेज कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है और जल्द ही आपको इसका निष्कर्ष प्राप्त होगा। स.जगदीप सिंह ने वित्त मंत्री के ओएसडी स. सोही जी का भी इस मीटिंग के लिए विशेष धन्यावाद किया। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी स.अमरीक सिंह, श्री लक्खा सिंह, श्री सुभाष सचदेवा, श्रीमती रजनी, श्री सर्बजीत, श्री रनवीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Finance Minister Shri to give sixth pay commission to non-teaching employees of aided colleges. Harpal Cheema gave assurance