You are currently viewing वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन से अब 30 दिनों में मिलेगा इंतकाल

वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन से अब 30 दिनों में मिलेगा इंतकाल

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा राजस्व विभाग की सेवाओं को सुचारू बनाने के लिए बड़ा प्रयास किया गया है। 1 मई से अब 30 दिनों में इंतकाल मिलेगा। इंतकाल का समय 45 दिनों से घटाकर 30 दिन कर दिया गया है। इतना ही नहीं, 10 दिनों के अंदर फर्द की कॉपी भी मिलेगी और 7 दिनों में भू-अभिलेख की जांच होगी। इसके अलावा, आय प्रमाण पत्र लेने के लिए 15 दिन लगेंगे।

वित्त मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी द्वारा 30 दिनों के अंदर सेवाएं प्रदान करना सुनिश्चित किया जाएगा, और यदि ऐसा नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नागरिकों को इंतकालों के लिए सीधे तौर पर आवेदन जमा कराने के लिए वेबसाइट www.jamabandi.punjab.gov.in भी लॉन्च की गई है। इस वेबसाइट का उद्देश्य कार्यप्रणाली को सरल बनाना और लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने से निजात दिलाना है। उन्होंने कहा कि पहले इंतकाल हासिल करने के लिए व्यक्तियों को पटवारियों, कानूनगो और तहसीलदारों तक पहुंच करनी पड़ती थी, लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत यह सब कुछ आसान हो गया है और साथ ही इससे भ्रष्टाचार भी घटेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा इस पहल से भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा, निश्चित समय सीमा में सेवाएं प्रदान की जाएंगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी दफ्तरों में जाते समय नागरिकों को किसी तरह की कोई परेशानी पेश न आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Finance Minister Harpal Cheema made a big announcement