You are currently viewing मरीज के परिजन को अब PGI में नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, ऑनलाइन ही पास होगी फाइल, समय पर मिलेगी रिपोर्ट

मरीज के परिजन को अब PGI में नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, ऑनलाइन ही पास होगी फाइल, समय पर मिलेगी रिपोर्ट

चंडीगढ़ (PLN-Punjab Live News) चंडीगढ़ के पीजीआई में अब मरीजों के परिजनों को रिपोर्ट लेने के लिए और फाइल को पास कराने के लिए इधर-उधर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे, क्योंकि पीजीआई में ई-ऑफिस की शुरुआत हो गई है।

इसके तहत अब मरीज के परिजन अपनी फाइल को ऑनलाइन ही पास करवा सकेंगे और मरीज को रिपोर्ट भी हाथों-हाथ ही मिल जाएगी। पीजीआई के डायरेक्टर प्रो. जगत राम ने ई-ऑफिस सुविधा का उद्घाटन किया है। ई-ऑफिस से काम करने की क्षमता बढ़ेगी और सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी आएगी। इसके तहत अब माउस के एक क्लिक से ही फाइलों का डिस्पोजल हो जाएगा और कोई भी बेवजह फाइल को दबाकर ही रख पाएगा।

इसके तहत हर किसी की जवाबदेही तय होगी। ई-ऑफिस की सुविधा शुरू होने के बाद मरीज के परिजन को कहीं भी फाइल मैनुअल लेकर नहीं जाना पड़ेगी, अब रिपोर्ट भी समय पर ही ऑनलाइन मिल जाएगी।

file will be passed online report will be received on time in PGI