You are currently viewing मौत का भयंकर तांडव:  एक दिन में इस एक राज्य में 25 लोगों की मौत, अब तक देशभर में 199 ने तोड़ा दम

मौत का भयंकर तांडव: एक दिन में इस एक राज्य में 25 लोगों की मौत, अब तक देशभर में 199 ने तोड़ा दम

नई दिल्ली: तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण ने देश में सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में बरपाया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि महाराष्ट्र ने एक दिन में सबसे अधिक पॉजिटिव केस और मौत का ‘नैशनल रेकॉर्ड’ सेट किया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण 25 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 229 नए केस सामने आए है। मृतकों की संख्या 97 पर पहुंच गई तथा 1364 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। वहीं राज्य में अब तक 125 लोग इससे ठीक हुए हैं।

वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 12 घण्टे में 30 लोगों की मौत हुई है। जबकि 547 नए मामले सामने आये हैं। अब देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6412 हो गई है। इसमें 5709 सक्रिय मामले हैं। जबकि, 504 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 199 लोगों की मौत हो चुकी है।