जालंधर: जालंधर के भोगपुर में जालंधर-पठानकोट हाईवे पर स्थित एक फास्ट फूड की दुकान में अचानक आग लगने के बाद जलकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग ने भयानक रूप धारण कर लिया था, जिसके कारण दुकान के बाहर भी आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। साथी दुकानदारों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन कोई भी आग पर काबू नहीं पा सका। आग इतनी तेजी से लगी कि दुकानदार को दुकान के अंदर से कोई सामान, भूसा आदि निकालने का भी समय नहीं मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड टीम के पहुंचने से पहले दुकान में रखा फर्नीचर, डीप फ्रीजर, खाने-पीने का सामान समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया था। आग कैसी लगी अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। आशंका जताई जा रही है आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
View this post on Instagram
Fierce fire broke out in a fast food shop in Jalandhar all the goods were reduced to ashes