You are currently viewing जालंधर में करियाना स्टोर में लगी भीषण आग, बाहर खड़ी कार भी चपेट में आई

जालंधर में करियाना स्टोर में लगी भीषण आग, बाहर खड़ी कार भी चपेट में आई

जालंधर: लम्मा पिंड के नजदीक स्थित थ्री-स्टार कॉलोनी में आज एक करियाना की दुकान में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि बाहर खड़ी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फिर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता दुकान और कार को काफी नुकसान पहुंच चुका था। बताया जा रहा है कि दुकान के बैक साइड पर लगे बिजली के उपकरणों में शॉट सर्किट के कारण आग लगी थी। जिसे कंट्रोल कर लिया गया है।

Fierce fire broke out at Kariana store in Jalandhar car parked outside also got gutted