You are currently viewing हेरोइन के साथ पकड़ी गई महिला नशा तस्कर, जालंधर और आसपास के गांवों में करती थी सप्लाई

हेरोइन के साथ पकड़ी गई महिला नशा तस्कर, जालंधर और आसपास के गांवों में करती थी सप्लाई

जगराओं: लुधियाना देहात के सिधवां बेट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 15 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला बांगीवाल महितपुर की रहने वाली है और लंबे समय से जालंधर और लुधियाना देहात के गांवों में हेरोइन की सप्लाई का धंधा चला रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी दरिया बन गांव मधेपुर के पास मौजूद है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गांव कनियां खुर्द से परजियां कलां के मार्ग पर नाकाबंदी की और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला बिना किसी डर के इस अवैध धंधे को अंजाम दे रही थी और क्षेत्र में नशीले पदार्थों की आपूर्ति का एक बड़ा नेटवर्क चला रही थी। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ थाना सिधवां बेट में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी महिला नशीले पदार्थ कहां से लाती थी और उसके और कौन-कौन साथी इस अवैध धंधे में शामिल हैं।

Female drug smuggler caught with heroin