You are currently viewing जालंधर में महिला कॉन्सटेबल ने की खुदकुशी, फंदे से लटका मिला शव; मामले की जांच में जुटी पुलिस

जालंधर में महिला कॉन्सटेबल ने की खुदकुशी, फंदे से लटका मिला शव; मामले की जांच में जुटी पुलिस

जालंधर: जालंधर की रेलवे कॉलोनी में आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान अनीशा (24) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली थीं। अनीशा का पति भी उसके साथ रेलवे कॉलोनी में रहता था। नवी बारादरी थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

नवी बारादरी थाने के SHO रविंदर कुमार ने कहा कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगी। फिलहाल शुरुआती जांच में यह फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला लग रहा है। बुधवार की देर शाम पुलिस ने रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर के अंदर से एक महिला का शव बरामद किया।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Female constable committed suicide in Jalandhar, dead body found hanging; Police engaged in investigation of the case