You are currently viewing Punjab News: Girlfriend से तंग आकर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, हैरान कर देगा मामला, पढ़ें
Fed up with his girlfriend, the young man took a horrifying step

Punjab News: Girlfriend से तंग आकर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, हैरान कर देगा मामला, पढ़ें

Punjab News: हैरान कर देने वाला मामला मोगा के जिले गांव रोड़े से सामने आ रहा है। जहां एक व्यक्ति ने गर्लफ्रेंड से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान रमनदीप सिंह 31 वर्षीय हुई है।

मृतक के पिता ने पुलिस को बयान देते हुए बताया की उसका बेटा शैलर में काम करता था। उन्होंने कहा की मेरे भतीजे ने बताया की की मेरे बेटे की बठिंडा निवासी मनप्रीत कौर के साथ रिलेशनशिप था। मनप्रीत शादीशुदा एक बच्चे की माँ थी। वह रमनदीप को लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए बोल रही थी जिसको लेकर रमनदीप ने मना कर दया था।

लेकिन गर्लफ्रेंड नहीं मानी जिससे तंग आ कर रमनदीप ने धर्मकोट में कमरे के अंदर फैन से लटक कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Fed up with his girlfriend, the young man took a horrifying step