You are currently viewing किसान नेता डल्लेवाल के मरणाव्रत को लेकर किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान

किसान नेता डल्लेवाल के मरणाव्रत को लेकर किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान

पटियाला: खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणाव्रत आज 96वें दिन में प्रवेश कर गया है। किसान नेताओं ने घोषणा की है कि 5 मार्च को, जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणाव्रत के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर, खनौरी किसान मोर्चा पर 100 किसान एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे। इसके साथ ही, देशभर के जिला और तहसील स्तर पर भी किसान एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे।

किसान नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि पिछले दिनों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी ओलावृष्टि हुई है, जिससे सरसों और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकारों से बिना किसी देरी के गिरदावरी करवाने और किसानों के लिए उचित मुआवजे की घोषणा करने की मांग की है।

किसान नेताओं ने सरकार से फसलों के नुकसान का आकलन करने और तुरंत राहत प्रदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर दृढ़ हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणाव्रत और आगामी सांकेतिक भूख हड़ताल किसानों के संघर्ष को और तेज करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Farmers made a big announcement regarding the fast