You are currently viewing किसानों ने खत्म किया धरना, पंजाब सरकार के साथ सहमति के बाद लिया फैसला

किसानों ने खत्म किया धरना, पंजाब सरकार के साथ सहमति के बाद लिया फैसला

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में पिछले पांच दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को समाप्त करने का ऐलान किया गया है। किसानों ने सरकार के साथ सहमति के बाद यह फैसला लिया है। इस दौरान, योगिंदर सिंह उगराहां ने बताया कि सरकार ने 30 तारीख तक उन्हें नई कृषि नीति का ड्राफ्ट देने का ऐलान किया है। इसके अलावा, अन्य मांगों पर भी चर्चा की गई है।

बीते दिनों मुख्यमंत्री माण के साथ हुई बैठक में तय हुआ था कि कृषि नीति का जो ड्राफ्ट तैयार हुआ है, उसे किसानों और सभी विभागों के साथ साझा किया जाएगा। फिर किसानों और अन्य सदस्यों के साथ बैठक की जाएगी। इसके बाद इसे लागू किया जाएगा।

किसानों के कर्ज से जुड़े मामलों में कोआपरेटिव बैंक में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (OTS) लाने की बात की गई है। किसानों पर दर्ज किए गए केसों को वापस कराने पर भी चर्चा की गई है। इसके अलावा, ज़मीनी पानी बचाने और खेतों के अंतिम किनारे तक नहरी पानी पहुंचाने पर भी मंथन किया गया है।

Farmers ended their protest, decision taken after consensus with Punjab government