खन्ना: पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के 49 दिनों से चल रहे आमरण अनशन के समर्थन में आज पंजाब के किसानों ने बड़ा प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले किसानों ने खन्ना में ट्रैक्टर मार्च निकाला और एसडीएम कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
इस विरोध प्रदर्शन में राजेवाल और लखोवाल समूहों सहित विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं ने हिस्सा लिया। भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) के जिला उपाध्यक्ष अमृत सिंह बेनीपाल ने केंद्र सरकार पर किसानों और पंजाबियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले रद्द किए जा चुके कृषि कानूनों को किसी न किसी रूप में फिर से लागू करने का प्रयास कर रही है, जिसे किसान समुदाय कभी स्वीकार नहीं करेगा।
भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) के नेता प्रगट सिंह कोट पनेच ने घोषणा की कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक विशाल ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में सभी किसान संगठन एकजुट हो गए हैं और संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लिए गए सभी निर्णयों का पालन किया जाएगा। किसानों की मुख्य मांग है कि केंद्र सरकार उनकी मांगों पर ध्यान दे और उन्हें पूरा करे। डल्लेवाल का आमरण अनशन फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा है। इस प्रदर्शन से किसानों ने सरकार पर अपनी मांगों को मानने का दबाव और बढ़ा दिया है।
View this post on Instagram
Farmers demonstrated in support of Dallewal, took out a tractor march in Khanna