नोएडा: किसान आंदोलन एक बार फिर तूल पकड़ता नजर आ रहा है। किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है। पुलिस ने बॉर्डर को सील कर दिया है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
ग्रेटर नोएडा में हुई किसान महापंचायत के बाद से ही किसानों में रोष व्याप्त है। किसान नेताओं ने दिल्ली कूच का ऐलान करते हुए सरकार से अपनी मांगें मानने का आग्रह किया है। किसान एमएसपी की गारंटी, कर्ज माफी और बिजली बिल माफ करने जैसी मांगें कर रहे हैं।
शंभू बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा शुरू हो चुका है और उन्होंने दोपहर एक बजे दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। इसको देखते हुए हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है। इससे पहले भी कई महीनों तक शंभू बॉर्डर पर किसानों का धरना प्रदर्शन चलता रहा था। नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी है। जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और जाम जैसी स्थिति बनी हुई है।
नोएडा और दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर हैं। पुलिस ने दोनों राज्यों के बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस का कहना है कि वह किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है। कई किसान संगठनों ने किसानों के दिल्ली कूच का समर्थन किया है। इन संगठनों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
View this post on Instagram
Farmers also announced to march to Delhi from Shambhu border police on high alert mode