Farmer Protest Announcement: पंजाब में किसानों कीद्वारा एक बार फिर से हाईवे जाम का ऐलान किया गया है । बता दें की आज लुधियाना में सयुक्त किसान मोर्चा की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 25 जथेबंदियो ने कहा की सरकार ने उनसे दो दिन का समय लिया माँगा था की धान की खरीद और मंडियों में धान की लिफ्टिंग की समास्या को हल किया जायेगा।
लेकिन अभी तक पंजाब सरकार का कोई जवाब नहीं आया है। जिसके चलते किसानों ने फ़ैसला लिया है की 25 अक्टूबर को सुबह 11 से दोपहर के 3 बजे तक हाईवे फिर जाम किया जायेगा। साथ ही बताया की 29 अक्टूबर को जिले के डिप्टी कमिश्नरों के दफ्तरों के बाहर भी धरना लगाया जाएगा। अगर इसके बाद भी सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो बड़ा एक्शन लिया जाएगा।