You are currently viewing बेनतीजा रही किसानों और सरकार के बीच बातचीत, किसानों ने ठुकराई पेशकश, जारी रहेगा आंदोलन

बेनतीजा रही किसानों और सरकार के बीच बातचीत, किसानों ने ठुकराई पेशकश, जारी रहेगा आंदोलन


नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों की संख्या में किसान पिछले पांच दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर जमे हुए हैं। ऐसे में किसानों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्र सरकार एक्टिव हो गई है और किसानों को बातचीत के लिए बुलाया। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वाणिज्य मंत्री सोम प्रकाश और पीयूष गोयल के साथ किसानों की विज्ञान भवन में बातचीत की। बैठक में किसानों ने इन कानूनों पर चर्चा के लिए समिति बनाने की केंद्र की पेशकश ठुकरा दी है। किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार के किसी भी मंत्री को पंजाब में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। आज की बैठक किसानों के साथ एक मजाक थी। अब अगली बातचीत 3 दिसंबर को होगी। किसान नेताओं का कहना है कि आंदोलन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा| 

बता दें कि करीब 35 किसान संगठन इस बैठक में शामिल हुए हैं। सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और कृषि उपज बाजार समिति (APMC) अधिनियम पर किसान नेताओं को एक विस्तृत जानकारी दी। बैठक से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था- हम मुद्दे सुलझाने पर चर्चा करेंगे। उनकी मांगें सुनने के बाद आगे की राह तय होगी।