You are currently viewing दसूहा में कृषि कानून और कर्ज माफी का वादा पूरा न होने से परेशान किसान पिता-पुत्र ने की आत्महत्या

दसूहा में कृषि कानून और कर्ज माफी का वादा पूरा न होने से परेशान किसान पिता-पुत्र ने की आत्महत्या

दसूहा: दसूहा में उस समय दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली जब किसान पिता-पुत्र के कर्ज से परेशान और कृषि कानून को लेकर आत्महत्या कर ली। बता दें यह दोनों किसान मद्दीपुर के रहने वाले थे। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, किरपाल सिंह जिसकी उम्र 45 साल और उसका पिता जगतार सिंह (70) ने खुदकुशी नोट लिखा है कि कैप्टन सरकार ने कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन वो नहीं हुआ और अब मोदी सरकार ने तीन काले कानून लाकर किसानी को बर्बाद कर दिया है जिससे दुखी हम होकर ये कदम उठाने जा रहे हैं। वहीं इस घटना के सारे इलाके में मातम पसर गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।