You are currently viewing जालंधर में कंबाइन से हुई टक्कर में किसान की मौत, किसान आंदोलन में शामिल होनेे जा रहा था शंभू बॉर्डर; चार बच्चों का पिता था मृतक

जालंधर में कंबाइन से हुई टक्कर में किसान की मौत, किसान आंदोलन में शामिल होनेे जा रहा था शंभू बॉर्डर; चार बच्चों का पिता था मृतक

जालंधर: जालंधर में कंबाइन से हुई टक्कर में बाइक सवार किसान की मौत हो गई जो किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए शंभु बॉर्डर जा रहा था। मृतक की पहचान हरदीप सिंह खिंदा पुत्र दर्शन सिंह निवासी रामपुर, जालंधर के रूप में हुई है। मृतक अपने पीछे चार छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया है। रामपुर गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रेस सचिव हरप्रीत सिंह कोटली ने बताया कि उप कोषाध्यक्ष राजिंदर सिंह नंगल अंबियां के नेतृत्व में जत्था शाहकोट से शंभू बॉर्डर पर रवाना होना था, जिसमें गांव रामपुर का हरदीप सिंह भी शामिल हुआ था।

उन्होंने बताया कि बीती रात करीब 7 बजे जब हरदीप सिंह अपने घर से शाहकोट जा रहा था तो, रास्ते में खड़ी एक कंबाइन से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। कंबाइन के पीछे कोई सुरक्षात्मक व्यवस्था नहीं थी और न ही किसी प्रकार का कोई रिफ्लेक्टर लगा हुआ था।

जालंधर देहात के थाना शाहकोट के एसएचओ यादविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस ने मृतक युवक के भाई के बयानों के आधार पर कंबाइन मालिक के खिलाफ धारा 304-ए और 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Farmer dies in collision with a combine in Jalandhar Shambhu Border was going to join the farmers’ movement