You are currently viewing HMV में हयूमैनिटी एवं स्किल छात्राओं हेतु फेयरवैल-2023 कभी अलविदा न कहना का आयोजन

HMV में हयूमैनिटी एवं स्किल छात्राओं हेतु फेयरवैल-2023 कभी अलविदा न कहना का आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में हयूमैनिटी एवं स्किल विभाग की छात्राओं हेतु फेयरवैल-2023 कभी अलविदा न कहना का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अध्यक्ष डॉ. रमनीता सैनी शारदा, डॉ. वीना अरोड़ा एवं डॉ. नीरू भारती शर्मा के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन उपस्थित रहीं। संस्था परम्परानुसार समागम का आयोजन ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वलन कर डीएवी गान के माध्यम से किया गया। इस उपरान्त प्राचार्या जी का ग्रीन प्लांटर भेंटकर समागम में हार्दिक अभिनंदन किया गया। अपने शुभाषीश में प्राचार्या जी ने छात्राओं को आगामी जीवन हेतु शुभकामनाएं दी एवं कहा कि हम सब एचएमवी परिवार का अहम हिस्सा हैं। संस्था की गरिमा एवं अस्तित्व केवल आप से है। आप एचएमवी के विलक्षण इतिहास के सदैव साक्षी हैं। उन्होंने छात्राओं को सदैव अपना बेहतर एवं उत्तम देने की प्रेरणा दी तथा अपने ह्रदय में अच्छी बातों को संग्रहित करने को कहा। उन्होंने सदैव नकारात्मकता का त्याग कर सकारात्मकता को धारण करने की शिक्षा दी। उन्होंने समस्त कार्यक्रम के इंचार्ज एवं डीन स्टूडेंट कौंसिल श्रीमती उर्वशी मिश्रा को भी इस आयोजन हेतु बधाई दी। समय को मनोरंजनात्मक एवं आनन्दवर्धक बनाने हेतु छात्राओं ने डांस, ग्रुप डांस, गेम्स, मॉडलिंग इत्यादि प्रस्तुत की गई।

मॉडलिंग हेतु निर्णायक की भूमिका श्रीमती लवलीन कौर, डॉ. जीवन देवी एवं डॉ. संदीप कौर ने निभाई। छात्राओं को विभिन्न उपनाम प्रदान कर अलंकृत किया गया जिनमें से काव्य मिस फेयरवैल यू.जी., तरुणिका मिस फेयरवेल प्रथम रनर अप यूजी, गुरनाज मिस फेयरवेल द्वितीय रनर अप यूजी, कोमल गांधी मिस फेयरवेल यू.जी., दीवाकक्षी मिस फेयरवेल प्रथम रनर अप पी.जी., ईशा बहल मिस क्रिएटिव, करीना मिस वुमैन ऑफ लैटरस, रोनिका मिस एच.एम.वी. एमवैस्टरस चयनित किया गया जिन्हें उपहार, ताज एवं प्लांटर भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में परम्परानुसार ज्योति आदान-प्रदान की प्रथा निभाई गई। मंच संचालन प्राची, कृति, सुखमन एवं शायना ने निभाया।

इस अवसर पर श्रीमती नवरूप, डॉ. ममता, डॉ. ज्योति गोगिया, डॉ. संगीता अरोड़ा, डॉ. गगनदीप एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. रमनीता सैनी शारदा कार्यक्रम की मुख्याध्यक्षा ने सर्वजन के प्रति आभार व्यक्त किया। समस्त मंच संचालन का कार्यभार श्रीमती प्रोतिमा मंडेर ने संभाला।

Farewell-2023 Kabhi Alvida Na Kehna organized for Humanity and Skill girl students in HMV