पेरिस: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन ने मंच पर अपना फोन फेंक दिया। 19 सितंबर की रात हुए इस कार्यक्रम में, जब दिलजीत अपने लोकप्रिय गाने “पटियाला पेग” परफॉर्म कर रहे थे, तभी यह घटना हुई।
दिलजीत ने फैन को फोन फेंकते हुए देख लिया और तुरंत अपनी परफॉर्मेंस रोक दी। उन्होंने फैन को समझाते हुए कहा, ऐसा करने से क्या फायदा हुआ? आपका फोन टूट जाएगा और आपको ही नुकसान होगा। ऐसे पल को खराब नहीं करना चाहिए।
इस घटनाक्रम के बाद दिलजीत ने फैन को अपनी जैकेट गिफ्ट की और कहा, मैं आप सबसे बहुत प्यार करता हूं, लेकिन कृपया किसी भी आर्टिस्ट के साथ ऐसा न करें। इसमें किसी को भी कोई फायदा नहीं होगा।
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लेकिन अभी दिलजीत की टीम या किसी अन्य व्यक्ति की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
View this post on Instagram
Fan threw phone at Diljit Dosanjh, singer immediately stopped performance and then what happened…