जालंधर (अमन बग्गा): प्रसिद्ध संगीत निर्देशक सचिन आहूजा जालंधर पहुंचे जहां उन्होंने ए एम क्रिएशंस के ऑडियो वीडियो स्टूडियो व World Punjabi TV Channel के दफ्तर का किया उद्घाटन
इस मौके उन्होंने कहा कि ऐसे स्टूडियो की जालंधर को बहुत समय से आवश्यकता थी और इस स्टूडियो ने उस कमी को पूरा कर दिया है। इस स्टूडियो में नवीनतम एकॉस्टिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और अब युटयुबर्स , डिजिटल मीडिया वालों को इंटरव्यूज करने के लिए या टॉक शोस करने के लिए चंडीगढ़ या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।
इस मौके पर कंपनी के डायरेक्टर अंकित मल्होत्रा ने बताया कि यहां पर डिजिटल चैनल और सेटेलाइट चैनल के प्रोग्राम्स का निर्माण भी किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि मशहूर पंजाबी टीवी चैनल वर्ल्ड पंजाबी के जालंधर जिले के सभी प्रोग्राम्स का टॉक शोस का इंटरव्यू उसका निर्माण भी यहीं पर किया जाएगा।
इस मौके पर वर्ल्ड पंजाबी टीवी के डायरेक्टर पुनीत खन्ना भी विशेष रूप से उपस्थित थे। स्टूडियो की डिजाइनिंग मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट नवीन शर्मा द्वारा की गई जिन्होंने कहा कि कंटेंट रिवॉल्यूशन के दौर में यह मॉडर्न स्टूडियो जालंधर वीडियो के लिए एक तोहफा है।
प्रख्यात इमीग्रेशन जर्नलिस्ट मनीष शर्मा भी इस प्रोग्राम में शामिल हुए जिन्होंने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उत्कृष्ट टीवी प्रोडक्शंस के लिए यह स्टूडियो बेमिसाल है।
अंकित मल्होत्रा ने कहा कि जो भी टीवी चैनल स्टूडियो में प्रोडक्शन करना चाहते हैं उनका दिल से स्वागत है।
इस मौके पर प्रसिद्ध इमीग्रेशन कंसलटेंट साहिल भाटिया ,अनिल शर्मा, साहिल सेठी , गुरविंदर भट्टी, के छोटे भाई नव् भट्टी, जेपी सिंह,भरत महाजन एवं रश्मि जी , मीडिया कर्मी निखिल शर्मा ,संदीप शाही ,समेत कई गणमान्य उपस्थित हुए।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Famous music director Sachin Ahuja inaugurated the office of World Punjabi TV Channel in Jalandhar.