You are currently viewing मशहूर कबड्डी खिलाड़ी जीता मोड़ का निधन, जालंधर के अस्पताल में ली अंतिम सांस; खेल जगत में शोक की लहर

मशहूर कबड्डी खिलाड़ी जीता मोड़ का निधन, जालंधर के अस्पताल में ली अंतिम सांस; खेल जगत में शोक की लहर

जालंधर: पंजाब के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी जीता मोड़ का सोमवार रात निधन हो गया। वह कपूरथला जिले के काला सिंघा इलाके के रहने वाले थे। 40 वर्षीय जीता मोड़ ने जालंधर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जीता मोड़ न केवल एक जाने-माने कबड्डी खिलाड़ी थे, बल्कि उनका पंजाब और चंडीगढ़ में करोड़ों रुपये का प्रॉपर्टी का कारोबार भी था। वह मूल रूप से यूके के निवासी थे, लेकिन उनका ज्यादातर समय पंजाब में ही बीतता था।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले उनका जमीनी विवाद को लेकर किसी से झगड़ा हुआ था, जिसमें उन्हें चोटें भी आई थीं। बताया जा रहा है कि इसके बाद से वह काफी परेशान थे और पिछले दो दिनों से अत्यधिक शराब का सेवन कर रहे थे। सोमवार रात को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

जीता मोड़ के निधन से पंजाब के खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। वे अपने दमदार खेल और आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते थे। उनके असामयिक निधन से उनके प्रशंसकों और कबड्डी प्रेमियों को गहरा दुख पहुंचा है।

Famous Kabaddi player Jeeta Mod passed away