मुंबई: निर्देशक राम गोपाल वर्मा एक वक्त पर अपनी बेहतरीन और अलग तरह की फिल्मों को लेकर खूब वाहवाही लूटते थे, लेकिन बीते लंबे वक्त से उनकी कोई भी फिल्म कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। राम गोपाल वर्मा की अगली फिल्म का नाम डेंजरस है, जिसका वो जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं और इस बीच वो कुछ ऐसा कर गए हैं, जिससे वो काफी ट्रोल हो रहे हैं। राम गोपाल का एक वीडियो सामने आया है, जहां वो पहले एक एक्ट्रेस के पैर को चूमते हैं और फिर उस एक्ट्रेस के पैरों की उंगलियों को चाटते हैं।
दरअसल राम गोपाल वर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आशू रेड्डी के साथ है। वीडियो में दिख रहा है कि आशू रेड्डी जहां काउच पर बैठी हैं, तो वहीं राम गोपाल वर्मा फर्श पर बैठे हैं और बात कर रहे हैं। वीडियो में काफी लंबी बातचीत के बाद दिखता है कि RGV पहले आशू को थोड़ा मसाज देते हैं और फिर उनके पैर चूमते हैं। वहीं इसके बाद वो एक्ट्रेस के पैरों की उंगलियों को भी चाटते हैं। ये देखकर आशू भी हैरान रह जाती हैं।
देखें VIDEO-
Famous director Ram Gopal Varma licked the feet of this actress video viral on social media