नई दिल्ली: संत सताए तीनों जाए तेज बल और वंश, ऐसे ऐसे कई गए रावण कौरव कंस, कॉमेडी के द्वारा हिन्दू संतो की निंदा करने वाला मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। हार्ट अटैक के बाद 42 दिन से अस्पताल में राजू का इलाज चल रहा था, हार्ट में 100% ब्लॉकेज से आखिर राजू की तड़प तड़प कर मौत हो गई है। वे 58 वर्ष के थे। राजू को 10 अगस्त को जिम में कसरत के दौरान हार्टअटैक आया था। उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा और बेटी अंतरा लगातार उनके साथ आईसीयू में मौजूद थीं। लेकिन हाल ही में फिर से उन्हें बुखार आने के बाद पत्नी और बेटी को उनका पास आने नहीं दिया गया था। बार-बार बुखार आ जाने से डॉक्टर्स भी बहुत परेशान थे।
Famous comedian Raju Srivastava who condemned Hindu saints is no more