चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैरिज (फर्जी शादी) करने वाले दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों के नाम रजनी और बलकार ढिल्लों शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत केस दर्ज किया है। दंपती के पासपोर्ट नंबर और एजेंट के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है, और वे उनपर नजर रख रही हैं।
जानकारी मिली है कि चंडीगढ़ पुलिस को भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी की ओर से शिकायत मिली थी। इसमें बताया गया कि रजनी (36) और बलकार सिंह ढिल्लों (34) ने दिल्ली एयरपोर्ट पर बैंकॉक के रास्ते ऑस्ट्रेलिया के लिए इमिग्रेशन क्लीयरेंस मांगी थी। पूछताछ में रजनी ने बताया कि बलकार उसका पति है, जो स्पाउस वीजा पर यात्रा कर रहा था। बलकार पंजाब का रहने वाला है।
कपल ने बताया कि उनके वीजा यात्रा कार्यक्रम और अन्य सभी औपचारिकताओं की व्यवस्था एक एजेंट ने की थी, जो चंडीगढ़ का रहने वाला है। एजेंट ने जोड़े को कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट दिलाने में मदद की और स्पाउस वीजा हासिल करने के लिए उनसे 16.50 लाख रुपए लिए।
शिकायत के अनुसार, एजेंट ने जोड़े को आश्वासन दिया कि उनकी शादी कागज पर कानूनी रूप से वैध होगी, जिससे उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बसने के लिए जीवनसाथी वीजा मिल सकेगा और वे वहां बसने के बाद तलाक दाखिल कर सकते हैं। आस्ट्रेलिया बॉर्डर फोर्स ने फर्जी शादियां करवाकर प्रवासियों को देश की नागरिकता दिलाने के गिरोह का छह महीने पहले खुलासा किया था। इस दौरान् 164 पंजाबियों के पार्टनर वीजा आवेदन रद्द किए गए थे।
Fake marriage was arranged to go to Australia, travel agent duped the girl of 16 lakhs; FIR registered