You are currently viewing पंजाब से फरीदाबाद तक फैले नकली नोट रैकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 6 गिरफ्तार

पंजाब से फरीदाबाद तक फैले नकली नोट रैकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 6 गिरफ्तार

खन्ना: फरीदाबाद पुलिस ने खन्ना से फरीदाबाद तक फैले एक नकली नोट रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 आरोपी खन्ना के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार, मास्टरमाइंड आरोपी राजेश बबलू खन्ना का रहने वाला है, जो खन्ना में ही नकली नोट बना रहा था। उसके गुर्गे फरीदाबाद में इन नोटों को चला रहे थे। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने खन्ना में छापेमारी कर आरोपियों के कब्जे से नकली नोट बनाने में इस्तेमाल किए जा रहे लैपटॉप, प्रिंटर और डाई को बरामद किया है।

एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि बड़खल क्राइम ब्रांच को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक गिरोह फरीदाबाद में नकली नोट चलाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली नोट चला रहे दो आरोपियों योगेश और विष्णु को गिरफ्तार किया। इनके पास से 1,94,000 रुपये के 500-500 के नकली नोट बरामद किए गए। इनके खिलाफ 1 अप्रैल 2025 को सदर थाना बल्लभगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई थी।

पूछताछ के दौरान योगेश और विष्णु ने पंजाब के खन्ना के रहने वाले शुभम, प्रगट और सौरव का नाम बताया। उन्होंने बताया कि शुभम, प्रगट और सौरव ने ही उन्हें नकली नोट दिए थे।

इसके बाद क्राइम ब्रांच बड़खल की टीम ने खन्ना से शुभम, प्रगट और सौरव को गिरफ्तार किया। रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने राजेश उर्फ बबलू का नाम बताया और बताया कि राजेश बबलू ही नकली नोट बनाने का मास्टरमाइंड है। पुलिस के अनुसार, आरोपी बाजार में 500-500 रुपये के 12 यानी 6,000 रुपये के नकली नोट चला चुके थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Fake currency racket spread from Punjab to Faridabad busted