You are currently viewing पंजाब में फैक्ट्री मालिक ने पार की हदें, महिला, उसकी तीन बेटियों समेत 5 लोगों का मुंह काला कर गलियों में घुमाया

पंजाब में फैक्ट्री मालिक ने पार की हदें, महिला, उसकी तीन बेटियों समेत 5 लोगों का मुंह काला कर गलियों में घुमाया

लुधियाना: लुधियाना के बहादुर के रोड स्थित एकजोत नगर में एक कपड़ा फैक्ट्री के मालिक द्वारा चोरी के आरोप में एक महिला, उसकी तीन बेटियों और एक युवक के साथ बेहद अपमानजनक व्यवहार करने का मामला सामने आया है। फैक्ट्री मालिक ने इन पांचों लोगों का मुंह काला कर उन्हें गलियों में घुमाया, साथ ही उनके गले में तख्ती भी पहनाई जिस पर लिखा था, “मैं चोर हूं, मैं अपना गुनाह मान रही/रहा हूं।” इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।

एकजोत नगर में दीप क्लेक्शन नाम की कपड़ा फैक्ट्री चलाने वाले व्यक्ति ने अपनी फैक्ट्री में काम करने वाली एक महिला, उसकी तीन बेटियों और एक युवक पर कपड़ा चोरी करने का आरोप लगाया। फैक्ट्री मालिक ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद इन पांचों को बुलाया और उन पर चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद मालिक ने बिना पुलिस को सूचना दिए स्याही मंगवाई और पांचों का मुंह काला कर दिया। उन्हें तख्ती पहनाकर पूरे मोहल्ले में घुमाया गया। इस दौरान तमाशबीनों ने उनका वीडियो बनाया और कुछ युवकों ने उनका मजाक भी उड़ाया।

पीड़ित महिला का कहना है कि उन्होंने चोरी नहीं की है, बल्कि उनके गांव के एक युवक ने कपड़े चुराए थे और फैक्ट्री मालिक ने उन पर भी चोरी का झूठा आरोप लगाकर मारपीट की।

थाना बस्ती जोधवाल के एसएचओ जसबीर सिंह ने इस घटना को “शर्मनाक” बताया है। उन्होंने कहा कि भले ही अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मानवता के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और आरोपी फैक्ट्री मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Factory owner crossed all limits in Punjab blackened the faces of 5 people