You are currently viewing फेसबुक यूजर्स को मिली नई सुविधा, अब आपत्तिजनक सामग्री के खिलाफ कर पाएंगे ये काम

फेसबुक यूजर्स को मिली नई सुविधा, अब आपत्तिजनक सामग्री के खिलाफ कर पाएंगे ये काम

नई दिल्लीः फेसबुक के यूजर्स अब आपत्तिजनक पोस्ट, फोटो और वीडियो की शिकायत सीधे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के निगरानी बोर्ड से कर सकेंगे।

फेसबुक के स्वतंत्र निगरानी बोर्ड क्वासी ने कहा कि वह जल्द ही यूजर्स को आपत्तिजनक सामग्री के खिलाफ अपील दायर करने की अनुमति दे रहा है, जो उन्हें लगता है कि ऐसी सामग्री को कंपनी को अपने प्लेटफार्म पर प्रसारित करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।

बोर्ड ने कहा कि वह ऐसे यूजर्स की अपील को स्वीकार करेगा जो अन्य द्वारा अपलोड की गई सामग्री पर आपत्ति उठाएंगे और जो पहले ही फेसबुक की अपील प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। अब तक सिर्फ ऐसे यूजर्स को ही आपत्ति जताने का अधिकार है, जिनकी सामग्री खुद फेसबुक द्वारा हटा दी जाती है।

Facebook users get new feature, now they will be able to do this work against objectionable content