बटाला: बटाला में थाना किला लाल सिंह के पास रविवार देर रात हुए धमाके से इलाके में सनसनी फैल गई। रात करीब साढ़े 12 बजे हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। धमाकों की आवाज से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।
फिलहाल पुलिस इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दे रही है। फतेहगढ़ चूड़ियां के डीएसपी विपन कुमार और थाना प्रभारी प्रभजोत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, बब्बर खालसा के समर्थकों ने इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने दावा किया है कि यह हमला रॉकेट लॉन्चर से किया गया था और इसे पीलीभीत में हुए एनकाउंटर का बदला बताया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस दावे या धमाकों के कारणों की कोई पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
खालिस्तानी संगठन की ओर से की गई पोस्ट में लिखा है- “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह… बटाला के निकट किला लाल सिंह गांव के पुलिस स्टेशन पर कल रात रॉकेट लांचर से हमला हुआ। इसकी जिम्मेदारी मैं हैप्पी पासियां, मन्नू अगवान और गोपी नवांशहरिया लेता हूं।
यह यूपी पीलीभीत और बटाला में पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटरों का बदला था। एनकाउंटर की कार्रवाई के दौरान मुंशी से लेकर पुलिस अधिकारी तक सभी पुलिसकर्मियों के नाम, जिनका नाम FIR में होगा, हम उन्हें 31 तारीख तक भाजी मोड़ेंगे (उनके किए की सजा देंगे)।”
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक यह पुलिस सिख समुदाय पर अत्याचार करना बंद नहीं करेगी। हमारी सरकार के अत्याचारियों को इसी तरह जवाब मिलता रहेगा और अब सिखों को अपनी गुलामी का एहसास हो जाना चाहिए। हम में से बाकी लोग और हमारा संगठन सरकार को एक घोषणा देना चाहते हैं। दिल्ली वासियों, हिम्मत रखो, सिंह समुदाय की रक्षा के लिए मैदान में उतर आए हैं। बहुत जल्द ही मिलते हैं।”
View this post on Instagram
explosion-near-police-station-in-punjab-babbar-khalsa-took-responsibility