You are currently viewing जालंधर में MLA शीतल और MP रिंकू के इलाके में गुंडागर्दी, क्लीनिक में घुस कर दर्जनभर गुंडों ने तलवारों और दातर से हमला कर किया लहूलुहान, कैश लूटकर फरार

जालंधर में MLA शीतल और MP रिंकू के इलाके में गुंडागर्दी, क्लीनिक में घुस कर दर्जनभर गुंडों ने तलवारों और दातर से हमला कर किया लहूलुहान, कैश लूटकर फरार

जालंधर: जालंधर में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बस्ती दानिशमंदा से सामने आया है जहां बीती रात बदमाशों ने यहां एक क्लिनिक पर हमला बोल दिया। जिस समय क्लिनिक पर हमला हुआ उस समय डॉ. मनीष मौजूद नहीं थे, वह किसी काम से बाहर थे। बदमाशों ने क्लिनिक में घुसकर मरीजों पर और डॉ. मनीष के बेटे पर तलवारों और दातर से हमला कर दिया। इस हमले में क्लिनिक में मौजूद 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। इसके अलावा बदमाशों ने क्लिनिक के साथ-साथ बाहर खड़े वाहनों के साथ भी तोड़भोड़ की। जाते-जाते वह कैश लूटकर फरार हो गए।

घटना के बाद क्लिनिक के बाहर मौजूद लोगों ने बताया कि करीब 10 से 12 बदमाश तेजधार हथियार के साथ क्लिनिक में दाखिल हुए थे और अंदर जाकर मरीजों और डॉ. के बेटे पर हमला बोल दिया। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हमले में इलाज करवाने आए एक युवक की उंगली तक कट गई है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि जिस इलाके में यह वारदात हुई है वह MLA शीतल अंगुराल और MP सुशील रिंकू का है। बावजूद इसके ऐसी वारदात होना सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े करता है।

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Explosion in suspicious goods inside a scrap shop, painful death of 3 people