You are currently viewing पंजाब में पुलिस स्टेशन में धमाके से दहला इलाका, थाने की खिड़कियां टूटी; DIG और SSP खुद मौके पर पहुंचे

पंजाब में पुलिस स्टेशन में धमाके से दहला इलाका, थाने की खिड़कियां टूटी; DIG और SSP खुद मौके पर पहुंचे

पटियाला: पटियाला के बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में आज एक जोरदार विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पटियाला रेंज के डीआईजी और एसएसपी तुरंत मौके पर पहुंचे। यह पंजाब के मालवा क्षेत्र में हुआ पहला हमला है, जबकि इससे पहले ऐसे सभी हमले माझा क्षेत्र में हुए थे। गौरतलब है कि हाल के दिनों में पंजाब के कई शहरों में पुलिस थानों में विस्फोट की घटनाएं सामने आई हैं।

यह विस्फोट बादशाहपुर पुलिस स्टेशन के कार्यालय में हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग भयभीत हो गए। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पुलिस स्टेशन की खिड़कियां तक टूट गईं।

एसएसपी नानक सिंह ने कहा कि, क्राइम सीन पर जांच में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। फिलहाल हम अपने तौर पर जांच कर रहे हैं। जिससे पता चल सकते कि उक्त जगह पर आखिरकार हुआ क्या है। एसएसपी नानक सिंह ने ग्रेनेड अटैक सहित अन्य किसी आतंकी हमले से मना किया है। उन्होंने कहा कि, फिलहाल हम इस एंगल पर जांच कर रही है।

Explosion in a police station in Punjab shook the area