You are currently viewing लुधियाना में चलती स्कूटी में धमाका, जान बचाने के लिए चालक ने सड़क पर लगाई दौड़; 30 प्रतिशत तक झुलसा

लुधियाना में चलती स्कूटी में धमाका, जान बचाने के लिए चालक ने सड़क पर लगाई दौड़; 30 प्रतिशत तक झुलसा

लुधियाना: शनिवार को जगराओं पुल के पास एलिवेटेड पुल पर एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई, जिससे स्कूटी में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक, गोबिंदप्रीत सिंह, गंभीर रूप से झुलस गया। आग लगने के बाद गोबिंदप्रीत खुद को संभाल पाता, इससे पहले ही वह आग की चपेट में आ गया। इसी दौरान, स्कूटी के पास जा रहे एक बाइक सवार का भी संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह घायल हो गया।

राहगीरों की मदद से गोबिंदप्रीत को प्राथमिक उपचार दिया गया और तुरंत सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक की पहचान मॉडल टाउन निवासी गोबिंदप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो सलेम टाबरी इलाके में अपने किसी रिश्तेदार के पास जा रहा था। घटना से पहले उसने दुगरी के पास एक पेट्रोल पंप से स्कूटी में पेट्रोल भरवाया था।

जगराओं पुल के एलिवेटेड हिस्से पर चढ़ते ही उसकी स्कूटी के इंजन में आग लग गई, जिससे वह करीब 30 फीसदी जल गया। घटना के समय गोबिंदप्रीत के कपड़ों में भी आग लग गई, और वह तड़पता हुआ पुल पर काफी दूर तक भागता रहा। राहगीरों ने उसके जलते हुए कपड़े फाड़कर उसे बचाने की कोशिश की। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

Explosion in a moving scooty in Ludhiana, driver ran on the road to save his life; 30 percent burnt