अमृतसर: अमृतसर के बटाला रोड स्थित कुल्लू मिल वाली गली में एक दवा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। इस हादसे में करीब तीन लोग घायल हो गए हैं। घटना के समय फैक्ट्री के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों के शीशे तक टूट गए। फैक्ट्री के अंदर से निकले कांच के टुकड़े कुछ लोगों पर लग गए, जिससे वे घायल हो गए।
फैक्ट्री मालिक ने बताया कि इस हादसे में कोई बड़ी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। घायलों को मामूली चोटें आई हैं। उनके अनुसार, फैक्ट्री के अंदर एक मशीन में विस्फोट होने के कारण यह हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
View this post on Instagram
Massive explosion in a medicine factory in Punjab, panic in the area, glass panes of many houses broken; three people injured