You are currently viewing आदित ने लगाई विशेष बच्चों द्वारा बनाई कला कृतियों की प्रदर्शनी
Exhibition of art works created by special children by Aditya

आदित ने लगाई विशेष बच्चों द्वारा बनाई कला कृतियों की प्रदर्शनी

जालंधर: सितारों के आगे जहां और भी हैं, अभी हिम्मत के इम्तिहान और भी है। आदित जालंधर स्थित एक एेसी संस्था है जो विशेष बच्चों को स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है । समय-समय पर आदित संस्था बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करवाती रहती हैं तांकि इन विशेष बच्चों को अपनी अद्भुत सोच, तथा ठोस आत्मविश्वास दिखाने का अवसर मिले। इसी संद्र्भ में जालंधर हाईट्स में अश्वनी चसवाल , इंदु चसवाल तथा आदित की पूरी टीम के द्वारा दीपावली मेले पर विशेष बच्चों द्वारा बनाई कला कृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें आदित के विद्यार्थियों द्वारा अपनी खूबसूरत रंगों से भरी कला कृतियों को विशेष रूप से प्रदर्शत किया गया। लोंगों का उत्साह एवम दिलचस्पी इस बात की साक्षी थी कि लोंगों का नकारियां तथा सोच इन विशेष बच्चों के प्रति कितनी सकारात्मक हो रही है। बकौल इंदु चसवाल प्रदर्शनी लगाने से पहले उन्हें आभास भी नही था कि लोग इन बच्चों को इतने प्यार से अपनाएंगे तथा इतनी सराहना करेंगे। इस अवसर पर अदित की पूरी टीम के साथ पूरा सहयोग प्रवीन मंडोत्रा तथा प्रतिष्ठा मंडोत्रा द्वारा किया गया। Exhibition of art works created by special children by Aditya