You are currently viewing GNDU की परीक्षाओं में DIPS कॉलेज के विद्यार्थियों का रहा शानदार परिणाम

GNDU की परीक्षाओं में DIPS कॉलेज के विद्यार्थियों का रहा शानदार परिणाम

जालंधर (अमन बग्गा): जीएनडीयू द्वारा ली गई विभिन्न परीक्षाओं में डिप्स कॉलेज (को एजुकेशनल) ढिलवां के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए। कॉलेज कोऑर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसीए की परीक्षा में मनजिंदर ने 87, सुखमनप्रीत में 82 और मनप्रीत ने 81% अंक के साथ यूनिवर्सिटी डिस्टिंक्शन हासिल की। बीसीए सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में शरणजीत ने 87, बीसीए फोर्थ सेमेस्टर में नवजोत कौर ने 86 प्रतिशत अंक हासिल किए। बीकॉम सेकंड सेमेस्टर की हरजोत ने 88, बीए सेकंड सेमेस्टर की अमनजोत में 82, बीए फोर्थ सेमेस्टर की गुरप्रीत ने 84% अंक हासिल किए।

एम ए पंजाबी फाइनल की परीक्षा में बलजीत कौर ने 75% और एमए हिस्ट्री फाइनल की अंतरपाल ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए। परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों और कॉलेज स्टाफ को इस सफलता पर बधाई दी।

Excellent result of DIPS college students in GNDU examinations