You are currently viewing जालंधर में सुबह-सुबह Encounter: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गैंगस्टर गिरफ्तार, क्रॉस फायरिंग में पगड़ी के कारण बची पुलिसकर्मी की जान

जालंधर में सुबह-सुबह Encounter: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गैंगस्टर गिरफ्तार, क्रॉस फायरिंग में पगड़ी के कारण बची पुलिसकर्मी की जान

जालंधर: जालंधर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टरों और पुलिस के बीच हुए एनकाउंटर में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं। वहीं पगड़ी पर गोली लगने से एक पुलिसकर्मी की जान बच गई। यह गैंगस्टर कई केसों में भगौड़े थे।

 

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों में जालंधर का रहने वाला नितिन और होशियारपुर के बुल्लोवाल का रहने वाला आशीष है। दोनों लॉरेंस गैंग से संबंध रखते हैं।

दोनों USA में बैठे गैंगस्टर लक्की के इशारे पर शहर में दो लोगों को टारगेट करने वाले थे। इनके खिलाफ पंजाब में 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद मौके पर भीड़ लग गई। साथ ही पुलिस मौका-ए वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार के शीशे टूटे हुए नजर आ रहे हैं।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Encounter in Jalandhar: Two gangsters of Lawrence Bishnoi gang arrested policeman’s life saved due to turban in cross firing