You are currently viewing पंजाब पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश; जवाबी फायरिंग में दोनों काबू

पंजाब पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश; जवाबी फायरिंग में दोनों काबू

फरीदकोट: फरीदकोट में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसी बीच दोनों तरफ से फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों बदमाशों की पहचान विपलप्रीत और करण के रूप में हुई है और दोनों जालंधर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवारों को रोकने की कोशिश की और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। इसके बावजूद उन्होंने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की। पुलिस की ओर से फायरिंग भी की गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को सफलता मिली। फायरिंग में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से पकड़े गए।

Encounter between Punjab Police and gangsters, miscreants were planning to commit the crime; Both captured in retaliatory firing