लुधियाना: दुगरी थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच एक मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। यह घटनाक्रम भाई शहीद सिंह नगर इलाके में हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब पुलिस एक विशेष सूचना के आधार पर दुगरी इलाके में बदमाशों को पकड़ने के लिए पहुंची थी। बताया जाता है कि बदमाशों ने पुलिस दल पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।
घायल बदमाशों की पहचान सुमित और मुनीष उर्फ टोनी के रूप में हुई है। दोनों भाई शहीद सिंह नगर के निवासी हैं। मुनीष उर्फ टोनी एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से ही 15 मामले दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुलिस इन बदमाशों को 22 फरवरी को हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में पकड़ने गई थी। उक्त घटना को इन्हीं बदमाशों ने अंजाम दिया था।
मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि बदमाश किस वारदात को अंजाम देने वाले थे और उनके अन्य साथी कौन हैं।
View this post on Instagram
Encounter between police and criminals in Punjab