जालंधर: नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन के आदेश को लेकर निगम कर्मचारियों ने कार्यालय में धरना लगा दिया है। दरअसल, बीते दिनों गौतम जैन ने कई अधिकारियों को सफाई के काम पर भेजने का आदेश दिया था, जिसे लेकर कर्मचारियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। इस धरना-प्रदर्शन के चलते कार्यालय का काम पूरी तरह ठप हो गया है।
देखें VIDEO-
निगम कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आदेश वापिस नहीं लिए गए तो वह आने वाले समय में धरना और तेज करेंगे। उनका कहना है कि निगम को हुए नुकसान की पूरी जिम्मेदारी नगर निगम कमिश्नर की होगी। कर्मचारियों ने बताया कि यदि उन्हें उनके विभाग का काम सौंपा जाता, तो वे उसे खुशी-खुशी पूरा करते। लेकिन अब उन्हें उन कामों पर भेजा जा रहा है, जिनका उन्होंने पहले कभी अनुभव नहीं किया। इसी के चलते निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों में गहरा रोष है।
Employees were furious with the order of the Corporation Commissioner, staged a sit-in outside the office; work came to a complete standstill; watch VIDEO