You are currently viewing देशभर में इस तारीख को कार्य का बहिष्कार करेंगे बिजलीकर्मी, जानें इसके पीछे का कारण

देशभर में इस तारीख को कार्य का बहिष्कार करेंगे बिजलीकर्मी, जानें इसके पीछे का कारण

चंडीगढ़ः प्रस्तावित विद्युत (संशोधन) विधेयक 2021 के विरोध में देश भर के बिजली अभियंता और कर्मचारी 10 अगस्त को कार्य का बहिष्कार करेंगे। इंडिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) के प्रवक्ता वीके गुप्ता ने बताया कि यह निर्णय नेशनल कोआर्डीनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंजीनियर्स एंड एंप्लाईज (एनसीसीओईईई) की सोमवार देर शाम हुई एक वर्चुअल बैठक में लिया गया। गुप्ता ने बताया कि विधेयक संसद के मानसून सत्र के लिए सूचीबद्ध किया गया है, जबकि इसे ऊर्जा स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 2003 में लाए गए विद्युत अधिनियम 2003 ने बिजली उत्पादन के निजीकरण की राह खोली थी और प्रस्तावित विधेयक विद्युत वितरण का पूरी तरह निजीकरण किया जाएगा जो सरकारी कंपनियों को दिवालिया बना देगा। एनसीसीओईईई के पदाधिकारी 27 जुलाई को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से नई दिल्ली में मिलकर प्रस्तावित विधेयक के खिलाफ ज्ञापन देंगे।

Electricity workers will boycott work on this date across the country, know the reason behind it