जालंधर: 66 केवी मकसूदां बिजली घर से चल रहे 11 केवी गोपाल नगर और बस्ती दानिश मंदा फीडर की सप्लाई बिजली सिस्टम में जरूरी मरम्मत के चलते बंद रहेगी। इस कारण रतन नगर, नागरा पिंड और शहीद बाबू लाभ सिंह नगर समेत इससे सटे इलाको में बिजली की सप्लाई रविवार सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।
Electricity will remain closed in these areas of Jalandhar till 2 pm repair work of feeders will be done.