You are currently viewing जालंधर के इन इलाकों में 3 दिन बंद रहेगी बिजली, जानें वजह

जालंधर के इन इलाकों में 3 दिन बंद रहेगी बिजली, जानें वजह

जालंधर: गर्मी के मौसम में बिजली कटौती की समस्या से निजात दिलाने और शहर में बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाने के उद्देश्य से पावरकॉम ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पावरकॉम ईस्ट डिवीजन के एक्सियन जसपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के विभिन्न उपकेंद्रों पर नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं और मौजूदा ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है।

एक्सियन जसपाल सिंह ने बताया कि पावरकॉम द्वारा पहले ही बबरीक चौक उप स्टेशन, लेदर कॉम्प्लेक्स उप स्टेशन और अर्बन स्टेट उप स्टेशन पर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। अब, इसी क्रम में, 66 के.वी. फोकल प्वाइंट-2 सब-स्टेशन में लगे 20 एम.वी.ए. ट्रांसफार्मर को उच्च क्षमता वाले 31.5 एम.वी.ए. ट्रांसफार्मर से बदला जा रहा है। इस अपग्रेडेशन से विशेष रूप से औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा और ओवरलोडिंग की समस्या से निजात मिलेगी।

इंजीनियर जसपाल सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने का यह कार्य तीन दिनों तक चलेगा, जिसके कारण कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्य अवधि 1 मार्च से 3 मार्च तक निर्धारित की गई है। इस दौरान, कैटागरी-2 के अंतर्गत आने वाले 11 के.वी. सीड कॉरपोरेशन, रायपुर रोड, बसंत, के.सी. फीडर और मोखे फीडर (ए.पी.) दिन के समय बिजली कटौती से प्रभावित रहेंगे। हालांकि, उपभोक्ताओं को राहत देते हुए, यह सुनिश्चित किया गया है कि इन सभी फीडरों पर रात के समय बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। कार्य पूरा होने के बाद, उपभोक्ताओं को गर्मियों में बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा।

Electricity will be off in these areas of Jalandhar for 3 days