You are currently viewing आम आदमी पार्टी को इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन जालंधर ने समर्थन देने का किया ऐलान

आम आदमी पार्टी को इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन जालंधर ने समर्थन देने का किया ऐलान

– व्यापारी सरकार की रीढ़ की हड्डी, व्यापारियों के सहयोग के बिना नहीं चल सकता सिस्टम: हरचंद सिंह बरसट

– केंद्र की मोदी सरकार ने देशवासियों को गुमराह किया, काला धन वापस लाने के बजाय पूंजीपतियों का किया विकास: हरचंद सिंह बरसट

जालंधर: इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन जालंधर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों व्यापारियों ने हिस्सा लिया और आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया। इस मौके पर ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट, जलंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू, विधायक रमन अरोड़ा, इंदरबंस सिंह चड्ढा, आत्म प्रकाश बबलू, सुरेश गुप्ता, संजय कोचर ने शिरकत की।

‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारी वर्ग एक वह वर्ग है जो अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए दिन-रात मेहनत करता है, साथ ही सरकार को टैक्स भी देता है, ताकि सरकार का काम भी चलता रहे तांकि लोक कल्याण के कार्य भी होते रहे। उन्होंने कहा कि व्यपारियों के सहयोग के बिना सिस्टम नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में सभी व्यापारियों की मांग पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी बंद करने के बाद दिल्ली में व्यापारियों से कर संग्रह दोगुना हो गया है। उन्होंने कहा कि जो सरकार अपने व्यापारियों पर भरोसा करती है और जो सरकार जानती है कि व्यापारी ही सरकार की रीढ़ है, वह हमेशा व्यापारियों के पक्ष में फैसले लेती है।

हरचंद सिंह बरसट ने आगे कहा कि पिछले आठ सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को सबसे ज्यादा गुमराह किया है, क्योंकि उन्होंने देश में कारपोरेट घरानों को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि कारपोरेट का मतलब छोटे व्यापारी खत्म। हरचंद सिंह बरसट ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने शुरू में कहा था कि वह विदेशों से काला धन वापस लाएंगे और देश के नागरिकों के खातों में पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये जमा कराएंगे। उन्होंने कहा कि काला धन तो वापस नहीं आया, लेकिन देश के पूंजीपति यहां के लोगों का लाखों करोड़ रुपये लेकर विदेश जरूर भाग गए और आज तक कोई कार्रवाई भी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों के टैक्स के पैसे का इस्तेमाल देश के नागरिकों की भलाई की बजाय अडानियों का कर्ज माफ कर दिया, जो पहले से ही गलत तरीके से दिया गया था।

हरचंद सिंह बरसट ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज दिल्ली सहित पंजाब सूबे में ‘आप’ की सरकार बनने के बाद लोगों का पार्टी की नीतियों में विश्वास बढ़ा है और ‘आप ‘देश की व्यवस्था को बदलने के लिए एक क्रांति लाने की निति पर काम कर रही है, जिसको पुरे देश में समर्थन मिल रहा है। आज यहां जालंधर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित व्यापारियों ने ‘आप’ प्रत्याशी रिंकू के पक्ष में वोट कर बड़े अंतर से जीत दिलाने का वादा किया।

Electrical Association Jalandhar announced to support Aam Aadmi Party