चंडीगढ़: पंजाब के डेरा बाबा नानक विधानसभा उपचुनाव में हरियाणा की कुरुक्षेत्र जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया द्वारा वोटरों को धमकाने की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाया है। आयोग ने डेरा बाबा नानक के डीएसपी जसबीर सिंह को पद से हटा दिया और उनकी जगह नया डीएसपी तैनात करने के लिए पंजाब सरकार से तीन अधिकारियों के नाम का पैनल मांगा है।
इससे पहले, गुरदासपुर के सांसद और डेरा बाबा नानक से कांग्रेस प्रत्याशी जतिंदर कौर के पति सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत की थी। रंधावा का आरोप था कि जग्गू भगवानपुरिया वीडियो कॉल के जरिए लोगों को धमका रहा है, जिसमें वह कांग्रेस पार्टी को वोट देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि भगवानपुरिया की मां जेल में जाकर उसे फोन पर बात करवाती है, जिससे वह चुनावी माहौल को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दी थी, लेकिन उनके अनुसार, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। रंधावा ने इसे ‘सरकार की शह’ का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की थी, साथ ही लोगों की सुरक्षा की चिंता भी जताई थी।
इस मामले में चुनाव आयोग ने अब हरियाणा जेल विभाग को पत्र लिखकर जग्गू भगवानपुरिया पर कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी है। आयोग ने संबंधित क्षेत्र की गहराई से जांच करने का निर्देश भी दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आरोपी के पास कोई संदिग्ध उपकरण या डिवाइस नहीं है, जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सके।