नई दिल्ली: दुनिया के सबसे मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी के बाद फ्रांस की पुलिस ने एफिल टावर परिसर से सभी पर्यटकों को बाहर निकाल लिया और परिसर खाली करा लिया है।
फ्रांस के ले पेरिसियन अखबार के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टावर और उसके आसपास को बम की धमकी के बाद एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया है। पुलिस पूरे इलाके की जांच कर रही है। और चेतावनी जारी कर दी गई है।
बता दें कि एफिल टावर यूनेस्को द्वारा घोषित वर्ल्ड हेरिटेज साइट है। दुनिया भर से लोग इसे देखने यहां पहुंचते हैं। बम की धमकी से पर्यटकों में भी हड़कंप मच गया।
View this post on Instagram
Eiffel Tower, one of the world’s most famous tourist destinations, received a bomb threat, police evacuated tourists