चंडीगढ़: खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को आमरण अनशन पर बैठे 36 दिन पूरे हो गए हैं। पंजाब सरकार डल्लेवाल को अस्पताल में दाखिल कराने की कोशिश कर रही है। इसी बीच पूर्व एडीजीडी जसकरण सिंह खनौरी बॉर्डर पहुंचे, उनके साथ पुलिस की टीम भी मौजूद थी। उनके साथ पटियाला रेंज के डीआईजीडी मन्दीप सिद्धू और पटियाला के एसएसपी नानक सिंह भी मौजूद थे।
इस दौरान उनके साथ डल्लेवाल के मेडिकल टेस्ट कराने के लिए डॉक्टरों की टीम भी पहुंची, जिन्होंने डल्लेवाल का मेडिकल चेकअप और ब्लड सैंपल लिया। एडीजीडीपी ने बताया कि वे मेडिकल टीम के साथ इसलिए जा रहे हैं ताकि डल्लेवाल के टेस्ट सैंपल लेने में कोई दिक्कत न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि डल्लेवाल को मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के लिए मनाने की कोशिशें जारी हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 31 दिसंबर से पहले डल्लेवाल को अस्थाई अस्पताल में बदलने के लिए कहा है। ऐसा न होने पर मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ अदालत में मानहानि का मामला दर्ज किया जा सकता है। इस पर कल यानी 31 दिसंबर को पुनः सुनवाई होगी।
ऐसे में कल (29 दिसंबर) को भी प्रशासन की टीमों ने खनौरी सीमा पर पहुंचकर किसान नेताओं और डल्लेवाल से बातचीत की, लेकिन उनकी बातचीत असफल रही। डल्लेवाल ने बीती रात आरोप लगाया कि पंजाब सरकार मोर्चे पर हमला करने की तैयारी कर रही है। यह मोर्चे को कुचलने की कोशिश है। डल्लेवाल फसलों के न्यूनतम खरीद मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।
View this post on Instagram
Efforts are on to get Dallewal admitted to the hospital, former ADGP Jaskaran reached Khanauri border