You are currently viewing एजुकेशन सैनसेशन ने HMV कॉलेजिएट स्कूल को साल का श्रेष्ठ स्कूल के पद से किया सम्मानित

एजुकेशन सैनसेशन ने HMV कॉलेजिएट स्कूल को साल का श्रेष्ठ स्कूल के पद से किया सम्मानित

जालंधर (अमन बग्गा): एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने संस्था की उपलब्धियों एवं सफलताओं में एक और स्वर्ण पंख जोड़ा है। वर्चुअल प्लेटफार्म एवं एजुकेशन सैनसेशन की ओर से एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल को साल का श्रेष्ठ स्कूल होने के लिए इंडियन शिक्षा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान बहुत ही प्रसिद्ध एवं माननीय व्यक्तित्वों श्री मारिया लोपेज अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा विशेषज्ञ, स्पेन, डॉ. (प्रो.) रघुनाथ पारकल अंतर्राष्ट्रीय नोबेल एम्बैसेडर, नाईजीरिया, डॉ. उल्सिस यू. मनीला, फिलीपींस, मिथ्शू च्वाढा, सुप्रसिद्ध प्रेरणात्मक स्पीकर की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

यह अवार्ड निर्णायकों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे शैक्षणिक, खेल, अशैक्षणिक गतिविधियों, एक्सपैरिएंनशियल लर्निंग, खोज, न्वोन्मेष कार्यों, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि को जांच-परख कर दिया गया। एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल इन सभी क्षेत्रों में कामयाब एवं अव्वल रहा। इसके अतिरिक्त प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने स्कूल कोआर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल, स्कूल स्टाफ एवं स्कूल के विद्यार्थियों को बधाई दी एवं कहा कि यह इन सबकी कठिन मेहनत, दृढ़ता एवं अनथक कार्यों के द्वारा ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि उनको यह विश्वास है कि श्रीमती मीनाक्षी स्याल स्कूल कोआर्डिनेटर के अथाह विश्वास, मेहनत एवं उन्नतशील दृष्टिकोण के कारण भविष्य में संस्था को और इस प्रकार के अवार्ड एवं सम्मान मिलते रहेंगे।

स्कूल कोआर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने अपने स्कूल स्टाफ को तहे दिल से बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने नवयुवक विद्यार्थियों को अपने कठोर मेहनत एवं अथक प्रयत्न के द्वारा ज्ञान की रोशनी से प्रभावित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि अपनी नवीनतमता एवं ज्ञानवर्धक दृष्टिकोण के कारण एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल ने चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस, नेशनल अवार्ड एवं सारथी फैलोशिप मिनस्ट्री ऑफ एजुकेशन आदि जैसे अवार्ड प्राप्त कर चुका है। उन्होंने कहा कि उनकी सफलताओं की सीमा निश्चित नहीं बल्कि भविष्य में वे और सफलताओं एवं बुलन्दियों को छूऐंगे।

Education Sensation honored HMV Collegiate School as the best school of the year